मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। गुरुवार सुबह बिसहिजन खुर्द गांव के समीप एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शौच क्रिया को निकले ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
बता दें कि एनटीपीसी जाने वाले रेलवे ट्रैक पर विसहिजन खुर्द गांव के समीप एक बुजुर्ग (60) जिसकी शिनाख्त करछना थाना क्षेत्र के पनवारी गांव के रूप में हुई। जिसका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया बुजुर्ग के सिर में चोट के निशान देखने से पता चला कि ट्रेन की ठोकर से उसकी मौत हुई है। शौच क्रिया को निकले जब ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने बुजुर्ग की जेब में मिले मोबाइल फोन से संपर्क कर परिजनों को मामले की जानकारी दी।