मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश गौड़)। विकास खंड उरूवा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेदौली में प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षा देने के बजाय बच्चों से स्कूल की छत पर सफाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि गुरुवार सुबह प्राथमिक विद्यालय बेदौली में स्कूली छात्रों के द्वारा छत पर चढ़ा कर सफाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस विषय पर जब खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि शासकीय आदेश पर बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक सफाई कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल के अंदर करवा सकते हैं, छत पर नहीं। यदि ऐसा किया गया है तो वह ग़लत है।