विंध्याचल, मिर्जापुर (राजेश सिंह)। चैत्र नवरात्र के पंचमी तिथि पर रविवार होने के कारण मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन को हजारों भक्त पहुंचे। भोर से ही लम्बी कतार लग गई। मंदिर से लेकर गंगा घाट तक दर्शनार्थियों का रेला लगा रहा। मंदिर क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी के जयकारे गूंजते रहे। गंगा स्नान करने के उपरांत विंध्य धाम की गलियों में सजी दुकानों पर माला फूल प्रसाद लेकर कतार में खड़े हुए भक्त मां की एक झलक पाकर धन्य हो गए। पुरानी वीआईपी नई वीआईपी जयपुरिया गली सहित कई अन्य गलियों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। दर्शन पूजन करने के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिकोण परिक्रमा पथ पर नंगे पांव चलते दिखे। वृद्धजन अपने निजी साधनों से भी पहाड़ की ओर रवाना हुए।