संयुक्त बैठककर एडीएम ने व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में प्रदेश के सबसे बड़े श्रीराम नवमी शोभा यात्रा में दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं यात्रा के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रा की तैयारी आम जन मानस के द्वारा आरम्भ कर दिया गया है। नगर को सजाने का कार्य आरम्भ हो गया है। नगर के जिला पंचायत सभागार में जिला प्रशासन और शोभायात्रा समिति की बैठक शनिवार को संपन्न हुई, जिसमें नगर के जर्जर सड़कों, बिजली के तारों को दुरुस्त किए जाने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने दी। कहा कि नवरात्रि की नवमी तिथि पर निकलने वाले शोभायात्रा के मार्ग का संबंधित विभागीय अधिकारी निरीक्षण कर ले। मार्ग को दो दिन में दुरुस्त करा दिया जाए। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को लटक रहे बिजली के तार और पोल को ठीक कराने का निर्देश दिया।
श्री शुक्ला ने निर्माण विभाग और नगर पालिका को समुचित व्यवस्था कर अवगत कराने को कहा। बैठक में सुरक्षा के लिहाज से किए गए सुरक्षा के बिंदुओं पर एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने जानकारी ली। बताया कि चौकस व्यवस्था के बीच अराजक तत्वों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, महेश तिवारी, नितिन अवस्थी, राज माहेश्वरी, रवि शंकर साहू,विशाल मालवीय, शिखा अग्रवाल, संतोषी निषाद, विनय मिश्रा अंकज, शिवांशु सिंह प्रांजल सिंह, गोपाल केसरवानी एवं पवन कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।