मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार को दोपहर आसमान पर नजर उठाने पर लगभग हर शख्स चौंक गया। उसके मुंह से सिर्फ यही सवाल निकला 'अरे वो क्या है'! दोपहर मे सूर्य के चारों बनी रिंग देख लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। हजारों लोगों ने सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरा (रेनबो रिंग) देखा। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर ये क्या है।
मेजारोड में शुक्रवार दोपहर अचानक दुकानों के बाहर आने-जाने वाले लोगों की अचानक नजर सूर्य पर पड़ी तो हर शख्स चौंक गया। सूर्य के चारों तरफ रिंग बना था। लोग एक दूसरे को रोक कर कहते, जरा ऊपर सूरज की ओर देखिए और जब लोग सूरज की ओर नजर उठाते थे चौंक पड़ते। लोगों ने झट से रिंग बनी सूर्य की तस्वीर मोबाइल मे कैद कर सोशल मीडिया के जरिये अपने घर वालों, दोस्त-यारों को इस बारे में जानकारी दी। वहीं सूर्य के चारों ओर बनी रिंग देखने के लिए लोग घर से बाहर निकल कर देखने लगे। ज्यादातर लोगों ने पहली बार ऐसा नजारा देखा था जब सूरज एक इंद्रधनुषी रिंग के घेरे में नजर आया। इंद्रधनुष के घेरे से सूर्य का खूबसूरत नजारा आसमान में देखने को मिला। ज्यादातर लोगों ने पहली बार ऐसा नजारा देखा था।