मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
श्रीमती रजवन्ती देवी यादव कन्या इण्टर कालेज मेखाखास की मेधावी छात्राओं को यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इण्टर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक खुशी पाल 89.83%, द्वितीय स्थान प्रिया 88.83%,
शीतल यादव 88.66 % तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि इंटर में प्रथम स्थान संध्या सिंह 89.8%, कवि प्रजापति 06.8% तथा सानिया खाँन 86.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।विद्यालय परिवार द्वारा सभी मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। छात्राओं ने अपने सफलता का श्रेय अपने गुरुओं तथा माता पिता को दिया है।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार यादव तथा प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा यादव ,मंगला प्रसाद गुप्ता,श्यामचन्द्र यादव, रामदास, शेख रब्बानी, शिवसागर,इंद्रजीत, दीपक, मनीष, जय शंकर ज्ञानचन्द्र, सुशील कुशवाहा, रंजना, संगीता विटोला यादव, सुनीता सिंह, नेब्बूलाल कुशवाहा और अभिभावक व भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।