प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मुट्ठीगंज के शालिकगण निवासी शालू जायसवाल (22) ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कारण घरेलू विवाद बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों के मुताबिक दो भाइयों में छोटी शालू कोठा मर्चा में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। सोमवार रात घरवालों के साथ भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने गई, कुछ देर बाद घरवाले कमरे की तरफ गए। दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया तो कमर से कोई आवाज नहीं आई। संदेह होने पर दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गए तो शालू फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने इसकी सूचना मुडीगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक शालू के बड़े भाई राहुल जायसवाल की 24 जनवरी 2022 को चरवर्द में हत्या कर शव लावारिस फेंक दिया गया था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पिता नरेन्द्र कुमार के मुताबिक इस हत्याकांड में बड़े भाई का लड़का विष्णु जायसवाल मुख्य गवाह है। सोमवार को किसी बात से परेशान होकर विष्णु ने गवाही करने से मना करने की बात कही। इस बात पर भाई के परिवार से विवाद हो गया। बात सिर फुटव्वल तक पहुंच गई। इसके बाद विष्णु की मां ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। शालू और उसकी मां के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करा दिया। पिता नरेन्द्र का कहना है कि इस घटना से क्षुब्ध होकर शालू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।