20 को वापसी और 21चुनाव चिन्ह होंगे आबंटित
मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए गत मंगलवार से सोमवार तक हुए नामांकन के दौरान दाखिल किए गए पर्चों की आज जांच में नगर पंचायत सिरसा व भारतगंज के अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए। भारतगंज के निर्वाचन अधिकारी एस डी एम मेजा अनुभव कन्नौजिया ने बताया कि सभी 9 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए।जिसमें सबकादून बानो,फिरदौस बानो,खुशनुमा ,यासीन, फरा बेगम,सलमा,सुमित्रा देवी,नूरबानो और अनिता सोनी अध्यक्ष पद के उम्मीदवारी दाखिल की है।भाजपा से प्रत्याशी अनीता सोनी पत्नी रंजीत सोनी को कमल का फूल चुनाव चिन्ह पार्टी ने दिया है।शेष सभी निर्दलीय को 21 को चिन्ह आवंटित किए जायेगें।सदस्य पद के लिए निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा ने बताया कि वार्ड एक से 5,वार्ड 2 से 6,3 से,3,4 से4,5 से 6,6 से 5,7 से 6,8 से 3,9 से 4,10 से 3,11 से 5,12 से 3 और वार्ड संख्या 13 से 6 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए।इसी क्रम में सिरसा के निर्वाचन अधिकारी एस डी एम करछना राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी 8 अभ्यर्थियों के पर्चे वैध पाए गए,जिसमें सपा से श्यामकृष्ण सिंह उर्फ पप्पू यादव,भाजपा से विपिन कुमार केशरी,बसपा से आनंद कुमार जैसल, आम आदमी पार्टी से धैर्य प्रकाश और रजनी केशरी,अर्चना यादव,श्याम कुमार निर्दलीय पार्टी से पर्चा भरा है।सदस्य के लिए निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार करछना गणेश सिंह ने बताया कि सभी पर्चे वार्ड एक से 5,दो से 7,तीन से 4,चार से 6,पांच से 5, छः से 5,सात से 7, आठ से 4,नौ से 3 और वार्ड संख्या 10 से 2 पर्चे वैध पाए गए। द्वय निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 20 अप्रैल को नाम वापसी और 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।