प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के हबुसा मोड़ सराय इनायत में समाजसेवी द्वारा गर्मी आते ही निःशुल्क शरबत, गुड़ व शीतल जल वितरण अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम मे 17 अप्रैल सोमवार व 18 अप्रैल मंगलवार को सराय इनायत के हबुसा मोड़ स्थित आयुष आटोमोबाइल के सौजन्य से निःशुल्क शरबत, गुड़ व शीतल जल लोगों में वितरित किया गया। आयुष आटोमोबाइल की तरफ से प्रत्येक दिन गर्मी के मौसम तक निःशुल्क प्याऊ और गुड़ की व्यवस्था रहेगी। समाजसेवी द्वारा सप्ताह में एक दिवस (मंगलवार) को खान पान की भी व्यवस्था रहेगी। इस सुंदर पहल में राजकुमार सिंह "रिंकू" (पूर्व ब्लाक प्रमुख), पिंटू गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल, आशीष प्रजापति (अधिवक्ता), विकास सिंह गुड्डू, वातेंद्र सिंह त्रिलोकचंदी (प्रदेश संगठन मंत्री), बृजेश सिंह, अतुल पांडेय (मंडल महामंत्री), महेन्द्र कुमार (पार्षद प्रत्याशी), विपुल चंद्र, बब्लू, विकास, लल्ला, नीरज सहित कई लोग मौजूद रहे।