मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सरस्वती शिशु मंदिर मेजा के नए प्रधानाचार्य ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर औपचारिक रूप से कार्य प्रारंभ कर दिया। संस्था के प्रबंधक वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष शिवदत्त पटेल ने नए प्रधानाचार्य को पदभार ग्रहण कराया। इससे पूर्व रहे प्रधानाचार्य कमलेश कुमार पांडे का स्थानांतरण सरस्वती शिशु मंदिर सिरसा के लिए किया गया था,जिसे प्रबंधक ने आज मेजा से कार्यमुक्त कर दिया। बता दें कि विद्या भारती से संबद्ध भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा मेजा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में रहे कमलेश कुमार पांडे को सरस्वती शिशु मंदिर सिरसा के लिए प्रधानाचार्य पद पर स्थानांतरण किया था और सिरसा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य स्वामीनाथ मिश्र को मेजा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के लिए स्थानांतरण किया गया था। इसी परिपेक्ष में प्रबंधक शिवदत्त पटेल ने मेजा में रहे प्रधानाचार्य कमलेश कुमार पांडे को कार्य मुक्त करते हुए नए प्रधानाचार्य स्वामीनाथ मिश्रा को पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर उन्होंने नए प्रधानाचार्य को अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया।पद भार ग्रहण करने के बाद नए प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय के प्रगति के लिए मैं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा।बच्चों को आधुनिक भारतीय संस्कृति आधारित नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद तिवारी सहित विद्यालय के आचार्यगण मौजूद रहे।