प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज नगर निगम के मेयर पद पर समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार अजय श्रीवास्तव आगामी 17अप्रैल सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं यमुनापार पप्पूलाल निषाद ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, समर्थकों से अपील की है कि मेयर उम्मीदवार अजय श्रीवास्तव के नामांकन अवसर पर भारी संख्या में पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहें। पूर्व जिला प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव आगामी 17अप्रैल को सुबह 9:30बजे पार्टी कार्यालय से जिला कचहरी में नामांकन हेतु जायेंगे।