नामांकन के पांचवें दिन विभिन्न पदों के लिए 34 ने भरे पर्चे,16 पर्चे बिके
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा के सिरसा व भरतगंज नगर पंचायत में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को प्रारंभ हुए नामांकन के पांचवे दिन शनिवार को अध्यक्ष व सदस्य पदों के कुल 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए।जिसमें नगर पंचायत सिरसा से अध्यक्ष पद के एक, सदस्य पद के 15 और नगर पंचायत भारतगंज से अध्यक्ष पद के 4 और सदस्य पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वहीं सिरसा से अध्यक्ष के 3 और सदस्य के 9 पर्चे बिके।भारतगंज से सिर्फ सदस्य के 4 पर्चे खरीदे गए। बता दें कि दो नगर पंचायतों के लिए दो -दो काउंटर पर नामांकन प्राप्त किया जा रहा है।जिसमें अध्यक्ष एवं सदस्य के अलग -अलग काउंटर बनाए गए हैं।नामांकन प्राप्ति के लिए दोनों पंचायतों पर एक- एक सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हैं। सभी काउंटर पर नामांकन पत्र प्राप्ति के लिए सुविधानुसार कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्य द्वार पर ही बेरियर लगाया गया है। निर्वाचन अधिकारी सिरसा एस डीएम मेजा अनुभव कन्नौजिया ने बताया कि केवल प्रस्तावक एवं अभ्यर्थी ही नामांकन में जा रहे है। नामांकन के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है।जहां अभ्यर्थी को सहायता दी जा रही है।उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी।शनिवार को भारतगंज से फरा बेगम पत्नी अमीर शकील टंकी के नामांकन में विभिन्न वर्गो के लोग शामिल रहे।कल हुए पप्पू यादव के नामांकन की तरह आज भी फरा बेगम पत्नी अमीर शकील टंकी के नामांकन में हुजूम उमड़ पड़ा।जिसे देखकर लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया।फिलहाल अभी नामांकन के दो दिन और शेष है। देखना है कि किस पार्टी से कौन कैंडिडेट आता है,उसके बाद लोगों का कयास लगाना शुरू हो जाएगा।