प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना इलाके के भीरपुर पुलिस चौकी के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस अपनी कार्रवाई मे जुट गई। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चौकी के समीप बरम की मोरी की तरफ पैदल जा रहा चाय विक्रेता एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मे अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में चला गया।
शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के पटेरवा, बस्तर गांव निवासी रिंकू गुप्ता (20) पुत्र अनिल कुमार गुप्ता ने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। वह अपने पिता के साथ भीरपुर पुलिस चौकी के समीप चाय पान की दुकान चलाता था। घरवालों के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर वह करीब ढाई बजे कहीं आसपास जाने के लिए
निकला था। भीरपुर पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूर बरम की मोरी के समीप पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले मोबाइल के जरिए परिवार वालों को सूचना दी गई। परिवार के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। पिता अनिल गुप्ता ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा था। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। चौकी इंचार्ज भीरपुर अजय सिंह ने बताया कि ट्रक छोड़कर ड्राइवर भाग गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई है। युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।