Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

टप्पेबाजी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, एक लाख रुपए, चांदी के आभूषण व लाइसेंसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

SV News

नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर की नैनी पुलिस ने क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटनाओं पर अभियान चलाकर घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये थाना नैनी पुलिस द्वारा प्रकाश में आये दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर, कब्जे से एक पिस्टल लाइसेंसी, छः जिंदा कारतूस, एक लैपटाप डेल कम्पनी, एक पावर बैंक, माउस, दो चार्जिंग वायर व एक हेडफोन एप्पल कम्पनी व नकद 1 लाख 12 हजार रूपये व 452 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किया। 
बता दें कि 14 फरवरी 2023 को थाना क्षेत्र के काटनमिल के पास अज्ञात टप्पेबाजों द्वारा चालक को कार में मोबिल गिरने की बात बताकर इको स्पोर्ट कार में रखे झोले में रखा लगभग नकद 12 लाख रुपए चोरी कर लिये गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना नैनी में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं 27 अप्रैल 2023 को एडीए मोड़ के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सिलेरियो कार में बैठे चालक को मोबिल गिरने का झांसा देकरकार से चाँदी के आभूषण का बैग चोरी कर लिया गया। 10 मई 2023 को काटन मिल के पास अज्ञात टप्पेबाजों द्वारा इनोवा कार में बैठे चालक को मोबिल गिरने का झांसा देकर कार से एक डेल कंपनी का लैपटाप, एक लाइसेंसी पिस्टल व नकद 2 लाख 80 हजार रूपया व एक बैग व जरूरी कागजात चोरी कर लिया गया। नैनी पुलिस ने उक्त टप्पेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया। गुरुवार को थाना प्रभारी नैनी ब्रिजेश सिंह, दरोगा सुरेंद्र सिंह यादव, दरोगा संदीप यादव ने हमराहियों के साथ दो टप्पेबाजों कार्तिक कुमार पुत्र कृष्णा कुमार निवासी जेजे कॉलोनी बाल्मीकि गली थाना इंद्रपुरी नई दिल्ली (मूल पता सीलमगंज जिला चेन्नई तमिलनाडु) व जयकुमार नायडू पुत्र सांगा राजा नायडू निवासी मदनगिरी थाना अंबेडकर नगर नई दिल्ली (मूल पता सीलमगंज जिला चेन्नई तमिलनाडु) को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नैनी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि उपरोक्त घटनाएं एक ही गिरोह द्वारा कारित की जा रही थी, जिसमें 5 से 6 सदस्य शामिल थे। इन शातिर अपराधियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना नैनी की पुलिस निरन्तर प्रयासरत थी। गुरुवार को सीसीटीवी के अवलोकन व मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में टप्पेबाजों ने पुलिस को बताया कि इनका एक संगठित 5-6 लोगों का एक गिरोह है। जिसके मुखिया संजय पुत्र मुनियान डीह निवासी एस-1 ब्लाक मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली है। उसी के कहने पर ये लोग अलग-अलग जगह गुट बनाकर रेकी कर चोरी करते है। ये नई दिल्ली से अपने सहयोगियों के साथ यहाँ आते है और चोरी कर वापस ट्रेन पकड़कर चले जाते है। इनके पास से जो एक पिस्टल लाइसेंसी, छः जिंदा कारतूस, एक लैपटाप डेल कम्पनी, एक पावर बैंक, एक माउस, दो चार्जिंग वायर व एक हेडफोन एप्पल कम्पनी व नकद 67 हजार रूपये बरामद हुआ है, उसे अभियुक्तगण उपरोक्त व उसके साथी शिवलिंग पुत्र नाग्या निवासी एस-1 ब्लाक मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली व संजय पुत्र मुनियान डीह निवासी एस-1 ब्लाक मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली द्वारा दिनांक 10 मई को यही नैनी क्षेत्र के हाइवे रोड पर काटन मिल के पास इनोवा कार से चुराये थे।अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि बरामद 452 ग्राम चांदी के जेवर जो 27 अप्रैल को एडीए मोड़ के पास फल खरीदने वाले व्यक्ति के सिलेरियो कार से चाँदी के आभूषण चोरी किया गया था, का शेष है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad