मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जून माह के चौथे शनिवार को समाधान दिवस मेजा में उपजिलाधिकारी मेजा अनुभव कन्नौजिया की अध्यक्षता में कुल 15 शिकायतें मिली।सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने निस्तारण के लिए टीम गठित कर समाधान के लिए निर्देशित किया।
पुलिस विभाग की शिकायत को थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय द्वारा शिकायत को सुनकर सबंधित बीट उपनिरीक्षक व सिपाही को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये।ज्यादातर शिकायतें नाली,चकरोड और अवैध कब्जे को लेकर शिकायते रहीं।सभी मामलों में एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय को पुलिस व लेखपाल टीम गठित कर शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।इस मौके पर नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह सिंह, उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव, संजय यादव, संजय तिवारी सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।