प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के धूमनगंज के पीपलगांव चौकी में दरोगा रणविजय ने एक दंपती के साथ गाली गलौज की। उनका 13 साल का बेटा पिछले महीने से अगवा है। दबंग पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। बृहस्पतिवार को जब वे दरोगा से बेटे के बारे में दरियाफ्त करने गए तो उनके साथ अभद्रता की गई। उनका आरोप है कि दरोगा कई बार दोनों पक्षों को चौकी बुला चुका है। आरोपियों को कुर्सी पर बिठाता है, गरीब दंपती को जमीन पर।
पीपलगांव के रहने वाले छियत्तर सिंह और उनकी पत्नी ज्योति का 13 साल का बेटा हिमांशु आठ मई को घर से चार बजे के करीब कहीं निकला। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस चौकी में बताया तो दरोगा ने कहा कि लड़का कहीं भाग गया होगा। आ जाएगा। जब कई दिन तक हिमांशु का कुछ पता नहीं चला तो छियत्तर और उनकी पत्नी ज्योति ने पड़ोस के विपिन चौहान, तिलक चौहान, अरुण चौहान और मुकद्दर के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि चारों भूमाफिया हैं। चारों उनकी बेशकीमती जमीन हड़पना चाहते हैं। इसलिए बेटे का अपहरण कर लिया। चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, लेकिन पुलिस उन्हीं चारों का साथ दे रही हैंं। दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर आरोपियों को कुर्सी पर छियत्तर और उसकी पत्नी को जमीन पर बैठने को कहा जाता है। छियत्तर और उनकी पत्नी का आरोप है कि बृहस्पतिवार को वे पुलिस चौकी बेटे के बारे में पता करने पहुंचे तो दरोगा रणविजय ने उनके साथ गाली- गलौज किया। इस बारे में इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने बताया कि छियत्तर और ज्योति के बेटे का अपहरण हुआ है। एफआईआर दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। दरोगा द्वारा अभद्रता की बात पर इंस्पेक्टर ने कहा कि आरोप झूठे हैं।