Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वासनी में हुआ भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

SV News

राजसमंद, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के उपलक्ष में तीन दिवसीय भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज। राणा पुजा भील आदिवासी प्रीमियम लीग 1 का वासनी में आयोजन हुआ इसमें समस्त आदिवासी भील समाज एवं एसटी स्पोर्ट्स फ्रेंड के बैनर तले यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही है आर पी सी वासनी ऐकल्वय क्लब केलवा एल एन के मोरचणा मामादेव चारभुजा महादेव झालो की मंदार जे एम डी रोयल पिपली फरारा महादेव क्लब फरारा आमज क्लब कुम्भलगढ़ हिस्सा ले रही है

SV News

ये टर्नामेट आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है प्रदेश स्थरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रतिनिधी माधवलाल चौधरी पूर्व प्रधान दिनेश बड़ाला राणा राज सिंह मण्डल अध्यक्ष गणेश पालीवाल खटामला सरपंच हिम्मत सिंह चुण्डावत भाजपा उपाध्यक्ष मदनलाल रोद का गुड़ा राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रदेश महासचिव गंगाराम प्रचार मंत्री हमेरलाल संगठन मंत्री रमेश चन्द्र पडासली संस्कृतिक मंत्री लक्ष्मण मेवाड़ी समाज सेवी डुंगरसिंह चौहान पं सं सदस्य रमेश चन्द्र मोहनलाल प्रतियोगिता प्रभारी श्यामलाल वासनी सुरेश मण्डावर खेमराज जगेला कैलाश चन्द्र हरिराम प्रेमलाल खारण्डिया उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रतियोगिता के प्रभारी कैलाश चन्द्र बोरज द्वारा मीडिया को दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad