गोडवाड क्षैत्र मे हर गांव के तालाबो का किया जायेगा जीर्णोद्धार
दादाई, राजस्थान (अमरपुरी गोस्वामी)। सूखा मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत बीजेएस का सूखाग्रस्त दादाई बडतलाब का गहराई का कार्य चल रहा है।राजस्थान के 8 जिलो के 22 तालब मे जल संरक्षण व संवर्धन कार्य चल रहा है। पाली जिले के तालाब के साथ साथ उदयपुर, सिरोही, जालोर, डूंगरपुर, भीलवाडा, बुन्दी, चितौडगढ जिलो के तालबो के संरक्षण व संवर्धन के तहत सुखा ग्रस्त तालाबो को गहरा करवाया जा रहा है। ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राठौड़ द्वारा सूखा मुफ्त राजस्थान अभियान चलाकर भारतीय जैन संगठन के माध्यम से जल स्रोत के संरक्षण एवं संवर्धन के तहत सुखा ग्रस्त तालाब की खुदाई करवाई जा रही है। यह कार्य सेलो ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राठौड द्वारा सुखा मुक्त राजस्थान अभियान चलाकर भारतीय जैन संगठन के माध्यम से जल स्रोतौ के संरक्षण व संवर्धन के तहत जल स्रोतौ को गहरा करने का बीडा उठाया है। अभियान के स्टेट हेड विजय दानवे बताया की गहराई से निकली मिट्टी किसान अपने खेत मे डलवाते है।जिससे उनके खेत मे उर्वरक क्षमता बढती है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीराज राजपुरोहित, महावीरसिंह मेडतिया, त्रिपालसिह चंपावत, पुर्व सरपंच प्रदीप गहलोत, समाजसेवी अमरपुरी गोस्वामी, आशापुरा उपासक बाबूलाल देवासी, मामाजी उपासक मुलाराम देवासी, वार्ड पंच भोपालसिंह चम्पावत, हंसाराम, लखाराम, रताराम चौधरी, रूपचंद जागिंड, मोतीलाल,मदन माली, पुखराज मेघवाल, सहित ग्रामीणौ ने सेलो ग्रुप का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद प्रकट किया।