प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर में बिजली की व्यवस्थाओं पर 24 घंटे नज़र रखी जाएगी। पॉवर कारपोरेशन के निदेशक एम देवराज के आदेश के बाद अब शहर में बिजली व्यवस्था पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने अधीक्षण अभियंता वीपी कठोरिया को नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी के रूप में वीपी कठोरिया बिजली संबंधी तमाम शिकायतों के साथ साथ कंट्रोल रूम और स्टोर की व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे और उसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। इसके अलावा विभाग की ओर से शहर की जलापूर्ति को सुनिश्चित कराए जाने के लिए भी अवर अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नलकूप वाले इलाक़ों में अवर अभियंता प्रति घंटे की बिजली आपूर्ति की रिपोर्ट नोडल अधिकारी व मुख्य अभियंता कार्यालय को भेजेंगे। शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने भी बिजली विभाग को पत्र लिखकर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।