मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के सहमति से समाजवादी पार्टी यमुनापार के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता एवं मांडा ब्लॉक के ऊंटी गांव के वर्तमान प्रधान कैलाश नाथ सिंह को जिला सचिव मनोनीत किया गया है। जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं प्रधान समर बहादुर, प्रधान संजय यादव ने सपा के शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि कैलाश नाथ की नियुक्ति से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं में जो उत्साह वर्धन हुआ है। उसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में स्पष्ट दिखेगी। क्योंकि नवनियुक्त जिला सचिव ने छात्र जीवन से ही पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हमेशा दलित पिछड़े तथा वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते हुए अन्याय तथा शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद की है। बधाई देने वालों में विधायक मेजा संदीप पटेल, विधानसभा अध्यक्ष मेजा विजयराज यादव, जिला उपाध्यक्ष जयशंकर भारती, मंगला पाल, राम सजीवन, विजय बहादुर, बृजलाल, ललित कुमार, वीरेंद्र कुमार, भोलानाथ, सुरेश भारतीय आदि रहे।