मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा अंर्तगत ग्राम सभा भोजपुरवा में आयोजित जनपंचायत के दौरान प्रमुख समस्याओं को संकलित करने के क्रम में किसान उमेश कुमार, अश्विनी कुमार, निर्मला देवी, संजय कुमार आदि ने बताया कि विगत कई महीने से तहसील -मेजा का चक्कर काट रहा हूं किन्तु वरासत खतौनी में अंकित नहीं हो पा रहा है। पीड़ित किसानों का कहना है कि आनलाईन आवेदन के बाद लेखपाल, कानूनगो की रिपोर्ट लगकर खार्जा कम्प्यूटर आपरेटर के पास महीनों से गया हुआ है किन्तु कम्प्यूटर आपरेटर की लापरवाही के चलते किसान भटक रहे हैं। जबकि किसान तिलकराज,शेषमणि, रामसजीवन आदि ने बताया कि के.सी.सी.बनवाने के लिए तहसील के कम्प्यूटर से खतौनी चाहिए किन्तु बार-बार तहसील का चक्कर काट रहा हूं कम्प्यूटर सेंटर बंद रहता है। कई किसानों ने हरदिहा राजबहा में पानी न छोड़ने की वजह से पानी अभाव वश धान की नर्सरी समय पर नहीं डाले जाने की बात कही। कई लघु शीमान्त किसानों ने बताया कि जब समय से धान की नर्सरी डाली जाती है तो पैदावार ठीक रहता है, देरी होने से धान का उत्पादन तो कम होता ही है गेहूं की भी फसल प्रभावित हो जाती है जिसकी वजह से बटाई पर लेकर खेती करने वालों का नुक़सान हो जाता है।
जनपंचायत में उपस्थित मुसहरान बस्ती के जयराम, सांवरे, रामकली आदि लोगों ने बताया कि मुहल्ले में पेयजल का एकमात्र साधन तालाब भी सूखने के कारण पानी पीने का संकट उत्पन्न हो गया है।कई बार तहसील दिवस से लेकर ग्राम प्रधान व विधायक तक प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु मुसहरान बस्ती में पेयजल की ब्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गयी। जनसुनवाई फाउंडेशन के विकास खण्ड मेजा प्रभारी राजकुमार मिश्र ने प्रशासनिक ब्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां शासन की मंशा है कि समाज में सबसे निचले पायदान पर खड़े वर्गों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा जाये और सतत् विकास की प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की जाए वहीं प्रशासन की उदासीनता के कारण मुसहरान बस्ती के लोगों को आज भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जनपंचायत के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के जनपद प्रभारी अधिवक्ता विवेक सिंह "रानू"द्वारा कहा गया कि ग्राम -योग, एवं स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीणों में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा व आपसी भाईचारा में प्रगाढ़ता आयेगी। जनसुनवाई फाउंडेशन प्रदेश प्रभारी उच्च न्यायालय अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा ग्राम योग पर बल देते हुए 21जून अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ग्राम वासियों से अपील की एवं ग्रामीणों ने योग व स्वच्छता को दिनचर्या में अपनाएं जाने हेतु संकल्प लिया।