Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्यासों को पानी पिलाना पुण्य का काम - एसओ मेजा

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

जीवन में पुण्य कार्य करने के कई तरीके हैं उनमें से एक कार्य प्यासे को पानी पिलाना भी है।उक्त बातें प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय ने क्षेत्र के बिसेन पुर स्थित सुदृष्टि ब्रह्म धाम  (बाबा महाराज) में प्यासोँ को नींबू शरबत पिलाने के दौरान कही।उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं जब इस तरह की पहल आरंभ करती हैं तो लगता है वह क्षेत्र के विकास और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति भी चिंतित रहती है। बता दें कि भीषण उमस भरी गर्मी को देखते हुए क्षेत्र के बिसेनपुर निवासी समाजसेवी हिमांशु सिंह के सहयोग से लगातार पांचवे रविवार को बाबा महाराज धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को नींबू शरबत पिलाया गया।आज के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय ने बाबा महाराज धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को नींबू शरबत पिलाते हुए कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है,लेकिन इस उमस भरी गर्मी में यदि प्यासे को  नीबू शरबत मिल जाय तो वह धन्य हो जायेगा और उसके मुंह से बरबस दुआ ही निकलेगी।उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर क्षेत्र के समाजसेवियों को आगे बढ़कर पूरे गर्मी भर हर रविवार को आने वाले श्रद्धालुओं को नि: शुल्क नींबू शरबत पिलाना चाहिए।उन्होंने हिमांशु व उनके सहयोगियों द्वारा इस पावन कार्य की सराहना की है। इस मौके पर चौकी इंचार्ज जवनिया बृजेश तिवारी, विधिक सलाहकार अभिषेक तिवारी, इंजी लालजी सिंह, के. पी. सिंह, रवीन्द्र सिंह, संदीप सिंह, ब्रजेश सिंह, रतनेश सिंह,मनोज सिंह, शिव प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुकेश सिंह, भोला सिंह एवं भक्तजन शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad