Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: नशामुक्त भारत बनाने हेतू राजकीय रेलवे पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

SV News

"परिवार से करो प्यार, नशे को करो इंकार" के स्लोगन के साथ निकाली गई जागरूकता रैली

प्रयागराज (दिवाकर सिंह/श्रीकान्त यादव)। रविवार को प्रयागराज में नशामुक्त भारत बनाने हेतू राजकीय रेलवे पुलिस ने जागरुकता रैली निकाली। जो रैली तीन-चार किलोमीटर तक चली और लोगों को नशामुक्त को लेकर जागरूक किया गया।

SV News

 बता दें कि गृह सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत आदेश के क्रम मे मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा नशामुक्त भारत पखवाड़ा मनाये जाने के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज एपी सिंह की अध्यक्षता मे रविवार 25 जून को अनुभागीय कार्यालय प्रयागराज से समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण व राजकीय रेलवे पुलिस लाइन प्रयागराज के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस लाइन प्रयागराज से शाहगंज चौकी होते हुए जानसेनगंज चौराहा प्रयागराज से राजकीय रेलवे पुलिस लाइन प्रयागराज तक लगभग तीन-चार किलोमीटर तक नशामुक्त भारत बनाने हेतु जागरुकता रैली निकाली गई। रैली से पूर्व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा नशामुक्त भारत बनाने हेतु अधिकारीयों/कर्मचारीयों को नशा से दूर रहने हेतु अपील करते हुए स्लोगन दिया गया। "परिवार से करो प्यार, नशे को करो इन्कार" के स्लोगन के साथ रैली को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा झंडी दिखाकर रवाना करते हुए, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा रैली में भाग लिया गया। बाद समाप्त रैली राजकीय रेलवे पुलिस लाइन प्रयागराज मे पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा मिष्ठान का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा जारी स्लोगन "परिवार से करो प्यार, नशे को करो इन्कार" इस नारे के साथ अनुभाग के समस्त थानों में रैली निकाली गई। जिसमें समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष चौकी प्रभारी व मुख्य आरक्षी, आरक्षी सभी ने प्रतिभाग किया। उक्त रैली मे जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी/कर्मचारीगणों का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad