Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जवाली में विशाल धर्म सभा, धर्मप्रेमी लोगों द्वारा घर-घर बांटे गए पीले चावल व पत्रक

SV News

पाली, राजस्थान (अजय कुमार जैन)। जवाली रानी उपखंड के जवाली ग्राम पंचायत के चामुंडा माताजी ( खेड़ा देवी ) मंदिर परिसर में गुरुवार सांय विशाल धर्म सभा का आयोजन को लेकर टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पीले चावल व पत्रक देकर धर्म सभा में आने का आवाहन किया । धर्म रक्षा समिति व ग्रामीणों की देखरेख में 08 जून को मेवाड़ के महाराणा प्रताप जन्मोत्सव एवं छत्रपति शिवाजी महाराज राज्यभिषेक दिवस ( हिंदू साम्राज्य दिवस ) के उपलक्ष में विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा जिसमे संत महात्माओं का सानिध्य रहेगा बाड़मेर कनाना मठाधीश परशुराम गिरिजी महाराज , कृष्ण भक्त गुड़ा मांगलिया मामाजी धाम गादीपति महेंद्र सिंह राणावत , आईमाता धाम नारलाई सदगुरु देव भंवर महाराज इत्यादि उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम को लेकर सरपंच जगुराज जैन, उपसरपंच महेंद्र सिंह ,सुमेरसिंह , ओमप्रकाश , सुरेंद्रसिंह , अमर सिंह , अशोक सिंह , मुकेश परिहार , अजय जैन , गणाराम चौधरी , तखतसिंह , मूलसिंह कुंपावत , केवल चन्द परिहार , राजीव , सोहन सफेरा , रूपेश कुमार , मोहन देवासी , जगाराम घांची , गमनाराम चौधरी , मोहन परिहार , दीपेंद्र सिंह , सहित कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पीले चावल व पत्रक वितरण कर सनातन हिन्दू धर्म सभा का न्योता दिया ।। जवाली व आस पास के 5 ग्रामों में गाड़ी रेडियो से जानकारी दी गई ।। ये जानकारी समिति के कार्यकर्ता नरपत घांची ने दी । इससे पूर्व तैयारियों को लेकर हर महीने बैठक का आयोजन करके हर कार्यकर्ता को एक एक जिम्मेदारी सोफी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad