मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड में मानस प्रचारिणी समिति के तत्वावधान में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव निकाली गई। मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर से होकर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा से पूर्व मानस मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना की गई। रथयात्रा महोत्सव के मौके पर सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। जिसमें मानस परिवार एवं सभी भक्त पीले वस्त्रों में थिरकते हुए जा रहे थे। जो शोभा देखते ही बन रही थी।
मुख्य यजमान मानस प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी ईं नित्यानंद उपाध्याय व विजयानंद उपाध्याय ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की। समिति के सदस्यों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। रथयात्रा महोत्सव श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर से निकलकर पावर हाउस स्थित भगवान शिव के मंदिर होते हुए कोरांव रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर पंहुचा जहां रास्ते में व्यापारियों द्वारा भक्तों को जलपान कराया गया और विभिन्न स्थानों पर रथ यात्रा व भक्तों का स्वागत किया गया।
पूरे रास्ते भक्तों द्वारा हाथों से रथ को खींचना विशेष आकर्षण रहा। भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए भक्त रथयात्रा महोत्सव में चल रहे थे। इस मौके पर किन्नर अखाड़ा बोर्ड की सदस्य टीना मां, योगेश शुक्ला, जयशंकर पाण्डेय, सिद्धांत तिवारी, विजयकांत मिश्र, पप्पू उपाध्याय, अभिषेक तिवारी उर्फ टिंकू, रिंकू ओझा, ओपी पाण्डेय, नितेश तिवारी, शिवम शुक्ला, शमी शुक्ला, नीरज तिवारी, राजीव तिवारी, छोटू उपाध्याय, दुर्गेश तिवारी, शिव उपाध्याय, राजेन्द्र मिश्र राजन, अनिल शुक्ला, आशीष उपाध्याय, मनीष उपाध्याय सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
रथयात्रा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा व दरोगा इश्तियाक अंसारी, हेड कांस्टेबल संजय तिवारी सहित कई पुलिसकर्मी साथ मौजूद रहे।