जवाली, पाली (अजय जैन)। रानी दिनेश भाई जैन के आफिस मे पाली सांसद पीपी चौधरी भाजपा कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए बेठक लिया। रेल ठहराव के बारे मे लम्बी बातचीत हुए। हम सफर, गरीब रथ, आगरा फोर्ड, जम्बू तवी, हरिद्वार के लिए नई ट्रैन की मांग की गई। राणकपुर के पुराने समय पर चलाने की मांग, शौचालय की मांग, बीएसएनएल को 4 जी करने की मांग, हास्पिटल के बाहर वाले छोटे पुल को छोड़ा करने हेतु स्वय सांसद पुल के पास जा कर पुल का निरक्षण किया।
भाजपा के वरिष्ठ रमेश आर जैन, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयन्ती लाल वैष्णव, रानी नगरपालिका चेयरमैन भरत राठौड, उपाअध्यक्ष डालचन्द चौहान, पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिनेश जैन, जय वर्द्धन राकांवत, जोधाराम पार्षद, पदमसिह पार्षद, महेशकुमार पार्षद, एसी मोर्चा सवाराम मेघवाल, राहुल वैष्णव, दिनेश चौघरी, गोविन्द परमार, बाबुभाट, हरीश गेहलोत, भरत जीनगर, डायालाल चौघरी, चेतन सुथार, किशनसिंह खीची, विक्रम सोलंकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।