सपा नेता व पूर्व चैयरमैन सिरसा श्याम कृष्ण यादव उर्फ पप्पू के नेतृत्व में बैठक हुई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेजा विधानसभा के नगर पंचायत सिरसा स्थित नारायण गेस्ट हाउस में रविवार को सपा नेता व पूर्व चैयरमैन सिरसा श्याम कृष्ण यादव उर्फ पप्पू के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें मेजा विधायक संदीप पटेल व यमुनापार अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख चाका राजकुमार यादव ने कहा कि मेजा विधायक की कार्यशैली, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व गलत नीतियां पार्टी को कमजोर करेंगी। आगामी लोकसभा चुनाव में भी इसका असर पड़ेगा। सपा नेता रामसागर यादव उर्फ मुखिया यादव ने कहा कि मेजा के पिछड़े, अल्पसंख्यक व दलित के सुरक्षा व सम्मान के लिए कार्यकताओं को विधायक व अध्यक्ष से सावधान किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम शंकर पटेल व संचालन अवधेश यादव ने किया। इस दौरान रामसागर यादव, दिनेश पासी, काशी नरेश यादव, शिव कैलाश यादव, प्रेम शंकर पटेल, राधेश्याम यादव, अनिल यादव, रामजी यादव आदि मौजूद रहे।
उधर, मेजा विधायक संदीप पटेल का कहना है कि ऐसी किसी बैठक की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो अनुचित है। उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह गलत हैं। संगठन के किसी पदाधिकारी से अगर किसी को कोई समस्या थी तो उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताना था, इस तरह बैठक नहीं करना था। इस बारे में वह यमुनापार अध्यक्ष को बताएंगे। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। यमुनापार अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद का कहना है कि शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर प्रसारित कर जो आरोप लगाए गए थे, वह निराधार थे। सिरसा में हुए कार्यक्रम में किसने क्या बोला है, इसकी जानकारी ली जा रही है। पार्टी नेतृत्व को पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा।