प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में इलाहाबाद शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले में शामिल गाड़ी प्रतापगढ़ में पलट गई। हादसा गाड़ी के सामने आए कुत्ते के बचाने के चक्कर में हुआ। प्रतापगढ़ के मानिकपुर इलाके में यह घटना उस समय हुई जब पूर्व मंत्री अपने काफिले के साथ रविवार को लखनऊ जा रहे थे। हादसे में ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया।
पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को अपने काफिले के साथ लखनऊ जा रहे थे। प्रतापगढ़ में मानिकपुर में रहमत अली का पुरवा में हाईवे पर गाड़ी के सामने आए एक कुत्ते के बचाने के चक्कर में चालक ने अपना संतुलन खो दिया। इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इससे अफरातफरी मच गई।
सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वह मानिकपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ हाइवे स्थित रहमत अली का पुरवा पहुंचे थे कि उनके साथ चल रही बोलेरों स्कॉट की गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने में गाड़ी पलट गई। जिससे उसमे सवार एक दरोगा, तीन सिपाही व एक प्राइवेट ड्राइवर घायल हो गए। दुर्घटना स्थल के बगल ही प्राइवेट नरेश अस्पताल है, जहां पर पूर्व मंत्री रुक कर सभी घायलों को भर्ती कराए। घटना कि सूचना पर मानिकपुर एसओ मनीष पाण्डेय अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और सीएचसी कालाकांकर के डॉक्टर अमित दुबे भी अपनी अस्पताल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
अस्पताल में मौजूद निजी चिकित्सक और सूचना पर पहुंचे सीएचसी के डॉक्टर सभी घायलों के उपचार में जुटे हैं। सीएचसी के चिकित्सक अमित दुबे ने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा। सभी पुलिसकर्मियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। स्कॉट गाड़ी में मौजूद दरोगा को ही कुछ अधिक अंदरुनी चोटे आई हैं। स्कॉट गाड़ी में दरोगा वीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस लाइन उन्नाव, कांस्टेबल विनीत कुमार रावत पुलिस लाइन प्रयागराज, हेड कांस्टेबल पद्मेश कुमार पुलिस लाइन लखनऊ, पीएसओ अनिकेत सिंह सेंगर प्रयागराज व स्कॉट की गाड़ी चला रहा प्राइवेट ड्राइवर विपिन दीक्षित मौजूद थे।