प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज गंगानगर के नवाबगंज थाने के सिपाही सुप्रभात राय ने बुधवार की शाम थाने के व्हाट्सएप ग्रुप में लिख दिया कि मेरी हत्या होती है तो इसके लिए इंस्पेक्टर अनूप सिंह जिम्मेदार होंगे। मैं अगर आत्महत्या करता हूं तो भी अनूप सिंह ही जिम्मेदार होंगे। उसने इंस्पेक्टर पर प्रताड़ना और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है। दिन में किसी ने मैसेज का स्क्रीनशाॅट ट्विटर पर वायरल कर दिया। थाना नवाबगंज के व्हाट्सएप ग्रुप में सिपाही सुप्रभात राय ने लिखा कि प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह के उत्पीड़न की वजह से यह मैसेज डालने पर विवश हुआ हूं। मेरे साथ कोई अप्रिय घटना या हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार इंस्पेक्टर अनूप सिंह होंगे। इनके द्वारा 20 जून से लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
अनुरोध है कि उच्च अधिकारी मुझको लाइन हाजिर या निलंबित कुछ भी कर दें। मेरी हत्या होती है या मैं आत्महत्या करता हूं तो जिम्मेदार अनूप सिंह ही होंगे। इस मैसेज को मैं व्हाट्सएप, मेल और ट्विटर के माध्यम से प्रसारित कर रहा हूं। हेड कांस्टेबल सुप्रभात राय, थाना नवाबगंज प्रयागराज।
थाने के व्हाट्सएप ग्रुप में यह मैसेज प्रसारित होने के बाद किसी ने इसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल कर दिया। इस बारे में डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी, तो वे इसकी जांच कराएंगे।