एक साल पहले हुई थी शादी, पति से विवाद के बाद की आत्महत्या
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज गंगानगर के हंडिया कोतवाली क्षेत्र के भीटी गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रीता देवी की शादी एक वर्ष पूर्व मई 2022 में अजय लाल बिंद के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। उसका मायका मिर्जापुर के कछवा में स्थित है। गुरुवार की शाम पति-पत्नी में किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद पति गुस्से में कमरे से बाहर सोने के लिए चला गया और पत्नी रीता ने कमरे के अंदर से कुंडी लगा ली।
सुबह काफी देर तक जब रीता ने दरवाजा नहीं खोला तो अजय ने कमरे में लगी खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। रीता का शव लटकता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी हंडिया पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर रीता के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।