मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में राजकीय महाविद्यालय का मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
बता दें कि शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज आईएएस गौरव कुमार ने मेजा विकासखंड क्षेत्र के गुनई गहरपुर गांव में नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। सीडीओ ने नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम मेजा अभिनव कनौजिया सहित मेजा तहसील एवं विकासखण्ड के कई अधिकारी मौजूद रहे।