प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र में नाले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत खाई रेलवे क्रॉसिंग के आगे सूखे नाले पर एक शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। नवांगतुक थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस सूचना पर चौकी प्रभारी भीरपुर अजय सिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंचा तो सूखे नाले पर एक युवक का शव जिसका पूरा शरीर काला और पूरे शरीर में सूजन थी। जानकारी मिली की यह शव मनोज तिवारी (28) पुत्र स्व. छविनाथ तिवारी निवासी नीबी थाना करछना की है। लोगों की मानें तो मनोज तिवारी सुबह 5:30 बजे मुंबई से अपने घर आया था। घर में बैग रखकर घर से निकला था। मृतक नशे का आदी था। स्मैक एविल व नशे का इंजेक्शन भी लगाता था। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड मौके पर आ रहा है। शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।