विस्फोटक पदार्थों एवं अवैध फैक्ट्री के संचालन में प्रभावी चेकिंग, आग से बचाव की दी जानकारी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सोमवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में सभी फायर स्टेशनों के प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विस्फोटक पदार्थों, पटाखों की दुकानों एवं अवैध फैक्ट्री संचालन को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में उक्त लोगों को जागरूक किया गया एवं सावधानी बरतने एवं आग से बचाव की जानकारी दी गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश, विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के आदेशानुसार दिनांक 17 जून 2023 से 23 जून 2023 तक जिले में समस्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध पटाखा, विस्फोटक पदार्थों के भंडारण, विक्रय, परिवहन अवैध फैक्ट्री के संचालन, इत्यादि के सम्बन्ध में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में आतिशबाजी निर्माण, विक्रय स्थल पर विक्रेता (आतिशबाजी लाइसेंसी) एवं वहाँ पर कार्यरत कर्मचारीयों को आग से बचाव की जानकारी दी गई एवं सावधानी पूर्वक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अग्निशमन की टीम द्वारा अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया।