प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर ने दस थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें से तीन थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
बता दें कि पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर प्रभारी निरीक्षक खीरी को प्रभारी निरीक्षक बारा, निरीक्षक संजय कुमार द्विवेदी प्रभारी चुनाव सेल को प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा, निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक बारा को पुलिस लाइन्स, उप निरीक्षक नवीन कुमार सिंह व0उ0नि0 थाना कौंधियारा को थानाध्यक्ष खीरी, निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा को प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा, निरीक्षक तरुणेन्द्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक सरायममरेज को पुलिस लाइन्स, निरीक्षक सुरेश सिंह प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा को पुलिस लाइन्स, उप निरीक्षक योगेश प्रताप सिंह थानाध्यक्ष अतरसुइया को थानाध्यक्ष सरायममरेज, निरीक्षक अश्वनी कुमार को पुलिस लाइन्स से प्रभारी एसओजी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी एसओजी को प्रभारी निरीक्षक अतरसुइया स्थानांतरित किया गया है।