कहा-पत्नी रोजाना करती है छह लाख की वसूली, डायरी में राज
प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। बरेली में तैनात पीसीएस अफसर पत्नी और सफाईकर्मी पति के बीच छिड़ी रार अब तेज होती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पीसीएस अफसर की वसूली वाली सौ पेज की डायरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह डायरी महिला पीसीएस अफसर के पति ने ही वायरल की है। पति की ओर से वायरल की गई अफसर पत्नी की वसूली की डायरी को लेकर अफसर भी हैरान हैं। जिले के विहार ब्लॉक के गोगहर में तैनात सफाईकर्मी आलोक का दावा है कि डायरी में उसकी बीवी के हर दिन की वसूली का लेखा-जोखा है। वह जितनी वसूली करती हैं, उसका हर रोज डायरी में विवरण दर्ज किया जाता है। डायरी में दर्ज हिसाब-किताब के आधार पर पति का दावा है कि उसकी अफसर पत्नी ने हर माह छह लाख रुपये अवैध तरीके से कमाए हैं। फिलहाल आलोक के दावे में कितनी हकीकत है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। वैसे सफाईकर्मी आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय पर यह शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है। उन्होंने पति का बयान दर्ज कर लिया है। जल्द ही बरेली में तैनात महिला अफसर से पूछताछ होगी। फिलहाल अफसर पत्नी ने पहले ही अपने पति पर मोबाइल हैक करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसकी जांच एडीपीआरओ को सौंपी गई है। अभी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। इससे पहले महिला पीसीएस अफसर प्रयागराज जिले में तैनात रही हैं। वह लंबे समय तक यहां एसडीएम के पद पर दायित्व का निर्वहन कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि अगर गहराई से जांच की गई तो पति की ओर से वायरल की गई वसूली वाली डायरी महिला अफसर की मुसीबत बढ़ा सकती है।