प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के जार्जटाउन स्थित कोचिंग संस्थान में महज चार दिन कक्षा करने वाले छात्र अमन सिंह को फीस वापस मांगने पर धमकी देने के मामले में रविवार को भी कार्रवाई नहीं हुई। एक दिन पहले तक शिकायत न मिलने की बात कहने वाली जार्जटाउन पुलिस ने रविवार को तहरीर मिलने की बात स्वीकारी। हालांकि कोचिंग के नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई से हाथ खड़े कर दिए। उधर छात्र का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत डीएम से करेगा। करछना के कोहड़ार घाट निवासी अमन ने बताया कि उसने 16 जून को जार्जटाउन थाने में मामले की लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद एसएचओ ने चौकी इंचार्ज अमित कुमार को जांच के लिए कहा था। हालांकि इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर रविवार को जार्जटाउन पुलिस ने तहरीर मिलने की बात स्वीकार की। एसओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच कराई गई। इस पर कोचिंग प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कोचिंग के प्रॉसपेक्टस में इस शर्त का उल्लेख है कि फीस वापसी नहीं होगी और छात्र ने इस पर दस्तखत किया है। ऐसे में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं बनती। उधर भुक्तभोगी छात्र का आरोप है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई। जब उसने शुरू में ट्रायल लेने की बात कही तो उसे कोचिंग वालों ने मना कर दिया। आरोप है कि उसे आश्वासन दिया गया कि कोई बात होने पर उसकी फीस वापस कर दी जाएगी। पिता का ट्रांसफर होने की दशा में उसने जब फीस वापस मांगी तो उसे बैरंग लौटा दिया गया। छात्र का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत डीएम समेत अन्य अफसरों से करेगा।