मनी लांड्रिंग मामले में ईडी जारी कर सकती है समन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतीक अहमद पर दर्ज मनी लांड्रिंग मामले की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय की टीम जल्द ही तीन लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है। इनमें एक पूर्व विधायक व दो प्रॉपर्टी डीलर शामिल हैं। इन सभी के घरों व प्रतिष्ठानों पर पूर्व में छापे पड़ चुके हैं और बड़ी मात्रा में संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए थे। इनमें से एक प्राॅपर्टी डीलर धूमनगंज क्षेत्र का रहने वाला है और अतीक का बेहद करीबी रहा है। जबरन जमीन कब्जाने समेत कई आपराधिक मामले उस पर दर्ज हैं। पिछले साल एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में उमेश पाल की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में भी वह नामजद है। उसके घर पर छापा मारे जाने के दौरान बड़ी संख्या में संपत्तियों के खरीद-फरोख्त संबंधी दस्तावेज मिले थे। इसके अलावा कुछ फर्मों के भी कागजात मिले थे।
इनमें से कुछ के संबंध में तो वह जानकारी दे पाया था लेकिन अन्य के बारे में कुछ नहीं बता पाया था। जिसके बाद ईडी ने इन दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया था। इसी तरह पूर्व विधायक के घर से छापेमारी के दौरान भी कुछ अहम जानकारियां मिली थीं। पता चला था कि उसका छत्तीसगढ़ समेत एक अन्य राज्य में प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबार है। सूत्रों का कहना है कि 2018 में कसारी मसारी में सीलिंग की 13 बीघा जमीन बेचने में भी इस पूर्व विधायक का नाम आया था। एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर के घर भी ईडी की टीम ने घंटों छानबीन की थी। कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे भी दस्तावेज मिले थे, जिनसे 50 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन का खुलासा हुआ था। सूत्रों का कहना है कि इन दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण के बाद बेहद अहम जानकारियां जांच एजेंसी के हाथ लगी हैं। जिनके बारे में संबंधितों से पूछताछ की जानी है। इसी क्रम में अब पूर्व विधायक समेत तीन को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इसके लिए उन्हें जल्द ही समन जारी किया जा सकता है।