Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: इस बार हिचकोले खाते हुए गड्ढे वाली सड़कों से होकर गुजरेगी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इस बार हिचकोले खाते हुए गड्ढे वाली सड़कों से होकर गुजरेगी। यह हाल तब है जब रथयात्रा आयोजकों की ओर से मेयर समेत तमाम विभागों को सड़क की मरम्मत के लिए पत्र लिखा जा चुका है। रथ यात्रा 20 जून को निकलनी है लेकिन अब तक रथ यात्रा मार्ग की मरम्मत तो दूर जिम्मेदार विभागों की ओर से पैचिंग भी नहीं कराई जा सकी है।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति की ओर से 20 जून की सुबह 11 बजे से निकाली जानी है। यात्रा आर्य भवन जीरोरोड से शुरू होगी। इस दौरान अग्रसेन चौराहा, चमेली देवी धर्मशाला, विवेकानंद मार्ग, जानसेनगंज चौराहा, घंटाघर, लोकनाथ, ऊंचामंडी, बहादुरगंज, रामभवन, मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, हटिया चौराहा, बांसमंडी, सत्तीचौरा, बलुआघाट, कटघर चौराहा से होते हुए काशीराज नगर स्थित प्रयागेश्वर मंदिर में जाकर समाप्त होगी।
रथ यात्रा के सह संयोजक राजेश केसरवानी का कहना है कि यात्रा मार्ग तमाम जगह काफी खराब है। विवेकानंद मार्ग पर पैचिंग की ज्यादा जरूरत है। वैसे भी यह रास्ता प्रयागराज जंक्शन को साउथ मलाका, रामबाग होते हुए संगम तक जाता है। जानसेनगंज चौराहे से साउथ मलाका चौराहे तक सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। आयोजन समिति की ओर से इस संबंध में महापौर गणेश केसरवानी को ज्ञापन दिया गया है। मांग की गई है कि यात्रा मार्ग पर चूने का छिड़काव एवं पानी का टैंकर जरूर उपलब्ध करवाया जाए। 
मंदिर ठाकुरद्वारा ट्रस्ट की ओर से भी मंगलवार 20 जून को रथ यात्रा निकाली जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष उमेश चंद्र केसरवानी ने बताया कि यात्रा हटिया पुलिस बूथ चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होगी। जो मुट्ठीगंज छोटा चौराहा, मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, राम भवन चौराहा, बहादुरगंज, मानसरोवर, जीरोरोड, हीवट रोड, जानसेनगंज चौराहा, लोकनाथ , तिलक रोड, बांसमंडी होते हुए हटिया गोलघर चौराहे पर समाप्त होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad