प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया पुलिस ने तस्करी कर गांजा ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 37.600 किलो गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत साढ़े नौ लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ प्रभारी नवेंदु सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी दो तस्कर उड़ीसा से बड़े पैमाने पर गांजा लेकर आ रहे हैं। हंडिया पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से साढ़े नौ लाख रुपये के मूल्य के 37.600 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से कार भी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी इसी कार से गांजे की तस्करी करते थे, ताकि किसी को शक न हो सके। आरोपियों सतीश सिंह निवासी चंदौली और मिनीकेतन नायक निवासी उड़ीसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसटीएफ प्रभारी नवेंदु सिंह ने उक्त आरोपियों के खिलाफ हंडिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।