पाली, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। किताबों की और बढो लक्ष्य को लेकर चलने वाली एवं पूर्णतया शिक्षा को समर्पित रैगर समाज राजस्थान की अग्रणी संस्था रैगर जागृति विकास एसोसिएशन (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि आदित्य मौर्य ने RAS अधिकारी गायत्री जी रेड़िया (ऑडिटर,स्पेशल ऑडिट ऑफिस, सहकारिता विभाग अजमेर) को रैगर जागृति विकास एसोसिएशन (रजि.) विधान के अनुसार राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) के पद पर मनोनीत किया। ज्ञात हो कि 2007 बैंच की RAS अधिकारी गायत्री रेड़िया वर्तमान में ऑडिटर स्पेशल ऑडिट ऑफिस सहकारिता विभाग अजमेर में कार्यरत हैं पिछले काफी वर्षो से आप शिक्षा हेतु बेहतरीन प्रयास कर रही है साथ ही रैगर समाज को सामाजिक रूप से मजबूत बनाने हेतु आप समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागृति अभियान भी चला रही है रैगर समाज में शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों के प्रति इनके इन्ही कार्यो को देखते हुए इन्हे राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) के रूप में मनोनीत किया गया। इनके राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर हापुराम मोसलपुरिया प्रेमशंकर मौर्य, प्रकाश चन्द्र बोहरा रामलाल चौहान भरत बारोलिया विनोद भंसाली आश्विन सिंगाड़िया जोगेन्द्र मौर्य हेमलता चौहान ऊषा रैगर लोकेश नवल, महेन्द्र सिंगाड़िया, कैलाश चौहान अशोक कुर्डिया शिवप्रसाद जाटोलिया सुशील बारोलिया प्रेम कुलदीप आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।