Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पूर्णिमा गहलोत का महाराष्ट्र फुटबॉल टीम में चयन

SV News

सीरवी (चौधरी )समाज की बेटी ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया

पाली, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा/फुटबॉल खिलाड़ी पूर्णिमा गहलोत सुपुत्री श्री थानाराम जी श्रीमती पेपी देवी सुपौत्री श्री मगराज जी घीसी बाई।वर्तमान धानोरी,पुणे। मूलनिवासी/ गांव किरवा,तहसील रानी, पाली, का राष्ट्रीय स्तर की नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र की टीम में चयन।प्रतिभा पूर्णिमा गहलोत वर्तमान BBA 2nd year की छात्रा है जो पिछले चार सालों से अथक प्रयासों से व रातदिन कि मेहनत, लगन से आपने कक्षा 10th में पहला जिला स्तर फिर राज्य स्तर खेला,उसके त्तपचात कॉलेज में जिला स्तर,राज्य स्तर और अब 2nd में आपकी मेहनत लगन कि बदौलत से आपने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तरीय की पश्चिम झोन यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र से खेलते हुए आपका चयन महाराष्ट्र की संभावित खिलाड़ियों में चयन हुआ,फिर आपने कोचिंग केम्प में अच्छे प्रदर्शन से आपका महाराष्ट्र टीम में चयन हुआ।आप टीम में मिड फील्डर के रूप में खेलती है।मिड फील्डर में खेलते हुए बहुत सी टीमों के खिलाड़ियों को जिला स्तर,राज्य स्तरीय व कोचिंग केम्प में बॉल द्वारा चकमा देकर बॉल ज्यादा तर अपने कब्जे में रखना व साथी खिलाड़ियों को पासिंग देना फिर गोल करना आपकी खूबी रही।आपके प्रदर्शन पर आपका चयन होना स्वाभाविक है,आपने करके भी दिखाया है जो आज आप महाराष्ट्र टीम की खिलाड़ी है।व चयन भी हुआ,आशा है आपका चयन आने वाले समय मे आपकी बेस्ट परफॉर्मेंस से राष्ट्रीय स्तर की भारत टीम में हो।कल से शुरु हो रहा है पंजाब के अमृतसर शहर में नेशनल फुटबॉल चैम्पियशिप प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम। आपने परिवार, जिला,राज्य के साथ समाज का नाम भी रोशन किया।आप पर समाज को गर्व है। ये जानकारी स्मार्ट बाजार के MD शंकर काग पुणे के द्वारा दी गई।
आपकी इस गौरवमयी उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। हमारे लिए खुशी का क्षण।दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर। सीरवी चौधरी समाज की बेटी के इस जज्बे को सलाम करते हुए युवा समाजसेवी चेनाराम चौधरी एवं हिम्मत जसाराम चौधरी ने बधाई शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad