Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिर्जापुर में लूट व छिनैती के माल के साथ प्रयागराज निवासी आधा दर्जन लूटेरे गिरफ्तार

SV News

अन्तर्जनपदीय गैंग के छह सदस्य माल सहित गिरफ्तार

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना ड्रमण्डगंज पर रविवार को वादी रामबाबू यादव पुत्र भुल्लन प्रसाद यादव निवासी टिकरी अकोढ़ी थाना कौधियारा जनपद प्रयागराज द्वारा अपनी पत्नी के साथ ऑटो में सवार होकर ससुराल जाते समय उनके बैग से पत्नी के आभूषण व नगदी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में सोमवार को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आयें घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों के ऑटो और मोटरसाइकिल से सवार होकर कहीं जाने के सम्बन्ध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर ऑटो एवं मोटरसाइकिल सवार छः अभियुक्तों 1.मो0ताजिम, 2.आमिर, 3.करीम, 4.घनश्याम, 5.अकबर व 6.उमेश कुमार वैश्य को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सम्बन्धित चोरी हुआ शत-प्रतिशत माल (एक अदद करधन, दो अदद छागल, एक अदद अंगूठी, एक अदद लॉकेट तथा ₹ 3500/- रू0 नगद) बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया । तथा चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त ऑटो वाहन संख्याःUP70HT1974 व मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP70FC6163 के वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग/गिरोह है जो सुनियोजित ढंग से ऑटो में यात्रियों को बैठाकर उनके गन्तव्य को ले जाने के दौरान उनका सामान, पैसा, पर्स इत्यादि को मौका देख चोरी कर लेते है । चोरी की सामानों को उमेश कुमार वैश्य को बेच देते है तथा जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है । जिनके द्वारा पूर्व में जनपद रीवा मध्य प्रदेश, प्रयागराज, मीरजापुर , चित्रकूट, प्रतापगढ़ आदि जनपदों में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है तथा कई बार जेल भी जा चुके है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1.मो0ताजिम पुत्र मो0अहमद निवासी बुदावा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-28 वर्ष ।
2.आमिर पुत्र रियाज निवासी बुदावा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-21 वर्ष ।
3.करीम अंसारी पुत्र असगर अली निवासी करमा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-33 वर्ष ।
4.घनश्याम पुत्र हजारीलाल निवासी बेउहरा थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-38 वर्ष ।
5.अकबर पुत्र मोहिद्दीन निवासी करमा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-20 वर्ष ।
6.उमेश कुमार वैश्य पुत्र लखनलाल वैश्य निवासी जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-43 वर्ष ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad