Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राजस्थान भील समाज विकास समिति की प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

SV News

राजसमंद, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। भील समाज विकास समिति की प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक कुंभलगढ़ तहसील क्षेत्र के ओलादर में आयोजित हुई जिसके मुख्यातिथि भील समाज विकास समिति के संस्थापक छीतर लाल झालावाड़ ,राष्ट्रीय महासचिव गोपाल लाल गुलाबपुरा,विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल, प्रदेश महासचिव गंगाराम, प्रदेश संरक्षक खेमराज, गोगुंदा उप प्रधान पप्पू लाल, प्रदेश सचिव गुलाब चन्द, प्रदेश संयोजक देवीलाल ,  जिला अध्यक्ष उदयपुर सुरेश चन्द्र, राजसमंद जिला अध्य्क्ष उदयलाल, अजमेर जिला अध्यक्ष रामलाल,बूंदी जिला अध्यक्ष मांगीलाल,झालावाड़ जिला प्रतिनिधि मोहनलाल, रमेश चंद्र, भीलवाड़ा  जिला महासचिव ईश्वर लाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू लाल ,राजसमंद जिला उपाध्यक्ष मदन लाल , जिला प्रचार मंत्री हमेर, कुंभलगढ़ उप प्रधान शांतिलाल , रामलाल फरारा के सानिध्य में बैठक  आयोजित हुई । बैठक में प्रदेश के हर जिले की शैक्षिक गतिविधियों चर्चा, छात्रवास  विकास कार्यों पर चर्चा, ,सामाजिक कुरूतियो के उन्मूलन अभियान  , सनातन धर्म संस्कृति पर चर्चा की गई और    हाल ही में रिट में चयनित भील समाज के  अभ्यर्थियों की सूची में झालावाड़ जिला प्रथम स्थान हासिल कर लगभग 50 शिक्षक तृतीय श्रेणी, तथा लेवल 2 में भी विषय वार भर्ती प्रक्रिया में भी अधिक संख्या में शामिल होने पर सभी ने खुशी जाहिर की गई । साथ ही 18 जून 2023 को उदयपुर में हूंकार रेली का आयोजन किया जाएगा उसमें अधिक से अधिक संख्या में  भील समाज को  डिलिस्टिंग को समर्थ देने हेतु भाग लेने का आहवान किया  गया यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाब चन्द भील ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad