पाली, राजस्थान (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। कल शाम दिनाँक 09 जून 2023 को अखिल भारतीय रैगर महासभा पाली के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बालोटिया (भट्ट ) और उनकी पूरी कार्यकारिणी द्वारा दीपिका खोरवाल पुत्री विनोद खोरवाल निवासी सूरजपोल हाल निवासी न्यू शक्तिनगर पाली रेगर समाज का नाम रोशन करने के लक्ष्य व पुत्री ने वंदे मातरम स्कूल में पाली जिले का नाम रोशन करते हुए 10वीं कक्षा में 91% प्राप्त किए। यह जानकारी अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला मीडिया प्रभारी रामलाल चौहान ने बताया कि जिसका मान सम्मान स्वागत सत्कार किया व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बालोटिया (भट्ट )उपाध्यक्ष किशन खोरवाल समाज के सम्मानित मदरुप सुखाड़िया शेषाराम कुड़िया पारसमल मौर्य ताराचंद सुखाड़िया रेगर जटिया समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनीष तिलक परिवार के अशोक खोरवाल व अन्य मौजूद रहे स्वागत सत्कार व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत, बहुमान किया रेगर समाज के लोगों ने बच्ची का उज्जवल भविष्य की कामना की।