नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। आधार शिला वृद्ध आश्रम नैनी प्रयागराज में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के बालकृष्ण गोयल स्पेशल मॉनिटर द्वारा निरीक्षण किया गया। वृद्धजनों से वार्ता करते हुए मानवाधिकार के बारे में बताया गया की अनुच्छेद 21 के अंतर्गत इंसान की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का प्रावधान है। वृद्धजनों से वृद्धाश्रम अंतर्गत समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें मोहम्मद नन्हे लल्लू एवं रामकिशन वर्मा ने बताया की मेरे साथ मारपीट की घटना हुई, जिसकी कार्यवाही हेतु गोयल तुरंत कोतवाल को बुलाकर कार्यवाही का निर्देश दिया।
स्टोर रूम का निरीक्षण करने में पाया गया की सब्जी मसाले चाय की पत्ती बिस्किट सभी एक्सपायरी डेट की है, जिसका सैंपल स्वयं गोयल ने सील करवा कर जांच के निर्देश दिए हैं। दैनिक वस्तु साबुन मंजन तेल आदि की वितरण का निर्देश देते हुए कहां की किसी भी प्रकार की वृद्धजनों को कठिनाई नहीं होनी चाहिए। प्रबंधक ने अवगत कराया की संस्था प्रमुख स्वयं प्रबंधकीय कार्य संपादित कर रहे है जिसकी वजह से इस तरह की समस्याएं वृद्ध आश्रम में उत्पन्न हो रही हैं। सभी वृद्ध जनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि निरीक्षण हेतु समय-समय पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आप लोग भयमुक्त होकर वृद्धाश्रम में निवास करें। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, पर्यवेक्षक समाज कल्याण आरएस वर्मा, शीतला श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, राम अंशु आदि लोग उपस्थित रहे।