बंधक बनाकर लगभग 20 लाख रुपए की हुई लूट
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के पटेल चौराहा पुलिस चौकी के समीप व्यापारी की दुकान में लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने व्यापारी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। मौके पर थानाध्यक्ष मेजा पुलिस टीम के साथ जांच में जुटे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार के पटेल चौराहा पुलिस चौकी के समीप विजय कुमार जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल व्यापारी हैं और वहीं उनकी जूता चप्पल का शोरूम है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात उनके दुकान के पीछे से घुसे बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर लाखों का माल समेट ले गए। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।