मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के बंधवा गांव में अनियंत्रित कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई उसके बाद खंभे से टकराते हुए खड़ी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर बैठे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कार व बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए। कार सवार मौके से गायब हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार करीब चार बजे मेजा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के समीप एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठे राहुल प्रजापति पुत्र त्रिवेणी प्रजापति व अर्श अली पुत्र इरफान अली निवासीगण बंधवा थाना मेजा को भीषण टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा व कांस्टेबल प्रांशु कुमार मौके पर पहुंचे। समाजसेवी बालेन्द्र द्विवेदी व पुलिस ने घायल बाइक सवारों को अस्पताल भिजवाया गया। कार सवार मौके से गायब हो गए। कार विनायक सिंह निवासी सिंहपुर थाना मेजा की बताई गई। मौजूद लोगों की मानें तो जैसे उक्त कार की स्टेयरिंग फेल हो गई हो और कार अनियंत्रित होकर कई बार टकराई। जिसमें कार व बाइक के परखच्चे उड़ गए।