मिर्ज़ापुर (राजेश सिंह)। थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोहिया के पास मोटरसाइकिल संख्या-UP 63 AR 0527 पर सवार चार युवक 1-सुमेश पुत्र रवि पाल उम्र करीब 15 वर्ष, 2-अंकित मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद मिश्रा उम्र करीब 16 वर्ष निवासीगण पटेहरा कलां थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 3-अर्पित पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय उम्र करीब 16 वर्ष निवासी रजपुर रेक्सा थाना संतनगर व 4-गणेश पुत्र हरिहर यादव उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बहरछठ थाना संतनगर, जो बारात से वापस आ रहे थे कि ईंट लदा ट्रैक्टर पंक्चर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था जिसमें पीछे से टकरा गये। इस दौरान चारों मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौके पर मृत्यु हो गयी।
सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना संतनगर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक उपरोक्त चारों युवको के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।