साँचोर, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। संभाग स्तरीय विप्र महाकुंभ जालौर "चलो जालौर चलो जालौर के प्रचार-प्रसार हेतु 10 जून 2023 को ग्राम खिरोड़ी में विप्र बंधुओं को संभागीय विप्र महाकुंभ 18 जून 2023 मलकेश्वर मठ जालौर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में पधारने हेतु प्रदेश सचिव तुलसाराम पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष जोगाराम चितलवाना, महिपाल जोशी ब्लॉक अध्यक्ष चितलवाना एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कनकराज सिवाड़ा, दान सिंह खिरोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष चितलवाना, खंगाराराम सरपंच, नवाराम डेलीगेट, नरसीराम, काजाराम, गमाराम गौशाला अध्यक्ष खिरोड़ी, दूदाराम खिरोड़ी, कृष्णकुमार खिरोड़ी धनाराम चोरा एवं धर्माराम मालवाड़ा, मूलाराम तातड़ा, छगनाराम तातडा, भंवरलाल पूर्व अध्यक्ष एवं सरपंच नरपतलाल, नेथीराम तातड़ा, अमैदाराम, जगाराम, जामताराम, गणेशाराम, प्रसाराम, लक्ष्मणराम तातडा, प्रभुराम, मोमताराम, नॉनजीराम जोधावास, मांगीलाल, आसाराम, हेमताराम देवड़ा मूलाराम झाब, लसुराम, भमराराम, कनूराम, तगाराम परांवा, तुलसाराम, आसाराम झोटडा विप्र कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी विप्र महासभा के पदाधिकारियों द्वारा महाकुंभ में आने हेतु ग्राम डेडवा, परावा, मालवाड़ा, खिरोड़ी, ईटादा, तातड़ा, झाब, जोधावास, अंनखोल, देवड़ा गुडा हेमा, शिवाड़ा झोटड़ा सहित दर्जनों गांव में विप्र बंधुओं से संपर्क कर घर-घर पीले चावल बांटते हुए निमंत्रण प्रदान किया गया।