प्रयागराज (राजेश सिंह)। विश्वविद्यालयाें का काम डिग्री बांटना नहीं, बल्कि आदर्श व्यक्ति का निर्माण करना है। विश्वविद्यालयों को अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए ठोस प्रयास करना चाहिए। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के सातवें स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने उक्त बातें कही। समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को प्रयास करना चाहिए कि अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं नियमित रूप से अध्ययन करने आएं। विद्यार्थियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के साथ उनको रोजगार दिलाने के लिए कौशल विकास करने की दिशा में समुचित प्रयास होना चाहिए। उन्होंने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि सिर्फ सप्ताहभर के लिए योग का आयोजन नहीं होना चाहिए। यह सतत चलना चाहिए। योग को दिनचर्या में शामिल करना होगा।